सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: सूरत से 1296 श्रद्धालुओं की स्पेशल ट्रेन को सी.आर. पाटिल ने दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Jan 09, 2026

सूरत, 09 जनवरी (हि.स.)। भारत की प्राचीन संस्कृति, आध्यात्मिक परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का जीवंत केंद्र माने जाने वाले सोमनाथ मंदिर में शुक्रवार को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु सोमनाथ दादा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आज सूरत रेलवे स्टेशन से सूरत-वेरावल स्पेशल ट्रेन को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
‘भारत माता की जय, हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय’ के जयघोष के साथ सूरत जिले के करीब 1296 बुजुर्गों, युवाओं सहित श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेन रवाना हुई।
इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि ‘विकास भी, विरासत भी’ के लक्ष्य के साथ देश के इतिहास और संस्कृति को उजागर करने का महत्वपूर्ण कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लगभग एक हजार वर्ष पूर्व ग़ज़नवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर उसे तोड़ा गया था। वर्ष 2026 में इस घटना के एक हजार वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उस समय सनातन हिंदू धर्म के इस आस्था केंद्र को नष्ट कर धर्म और आस्था रखने वाले लोगों पर प्रहार किया गया था।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रहार एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया, लेकिन अनेक आक्रमणों के बाद भी अंततः आस्था की जीत हुई। जो लोग धर्म को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे, उनका पराजय हुआ और आज भी सनातन हिंदू धर्म के प्रति लोगों की अडिग आस्था उनके हृदय में बनी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि एक हजार वर्ष के इतिहास को उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं पूरे गुजरात और देशभर से भव्य कलाकारों, मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने अथक प्रयास कर मंदिर का भव्य पुनर्निर्माण करवाया था। प्रधानमंत्री ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्राचीन वैभव के अनुरूप सोमनाथ मंदिर को स्वर्णमंडित करने का ऐतिहासिक कार्य पूर्ण किया है।
इस मौके पर विधायकगण मुकेशभाई पटेल, संगीता बेन पाटिल, सूरत शहर प्रमुख परेशभाई पटेल, जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी, उप पुलिस अधीक्षक डी.एच. गोर, वरिष्ठ नेता वी.डी. झालावाड़िया, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे



