सोमनाथ मंदिर पूर्ण वैभव के साथ विश्व पटल पर प्रतिष्ठित : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत की अक्षय चेतना और सांस्कृतिक स्वाभिमान का शिखर सोमनाथ मंदिर अपने पूर्ण वैभव के साथ विश्व पटल पर प्रतिष्ठित है। इतिहास साक्षी है कि आतताइयों के क्रूर प्रहार और उनके विध्वंसकारी मंसूबे, भारत की सृजनशीलता और अडिग आस्था के हिमालयी संकल्प को कभी डिगा नहीं सके।

उन्होंने कहा कि सोमनाथ का यह भव्य स्वरूप लौह पुरुष सरदार पटेल के अटूट प्रण, के.एम. मुंशी की सांस्कृतिक दृष्टि और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अडिग श्रद्धा का वह प्रतिफल है, जिसे पल्लवित करने में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अतुलनीय समर्पण वंदनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मंदिर परिसर के कायाकल्प और यात्री सुविधाओं की नई रूपरेखा तैयार करने से लेकर, प्रधानमंत्री के रूप में 'समुद्र दर्शन पथ' के निर्माण और सोमनाथ को डिजिटल व आधुनिक बुनियादी ढांचे से जोड़ने तक मोदी जी ने इस तीर्थ को वैश्विक गौरव प्रदान किया है। उनके नेतृत्व में आज का नया भारत, गजनी जैसे आक्रांताओं के धूलधूसरित इतिहास पर सांस्कृतिक पुनर्जागरण का स्वर्ण-अध्याय लिख रहा है। 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' का यह ऐतिहासिक अवसर इस शाश्वत सत्य का उद्घोष है कि अधर्म का अंधकार कितना भी सघन क्यों न हो, धर्म और सत्य का सूर्य सदैव उदित रहता है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्र की सांस्कृतिक अस्मिता के इस दिव्य कायाकल्प के लिए प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव