बधिर–मूक नाबालिग से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना, 29 नवंबर (हि. स.)। जिले के जीवंतला थानांतर्गत घुटियारी शरीफ इलाके में एक बधिर–मूक नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान स्थानीय निवासी और पेशे से वैन चालक क़ौसर शेख के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नाबालिग पीड़िता उसी क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों के काम पर बाहर रहने और घर में अकेली होने का फायदा उठाकर आरोपित कई दिनों से उसे भोजन का लालच देकर दुष्कर्म करता था। पीड़िता बधिर और मूक होने के कारण यह बात किसी को बता नहीं पाती थी।

शुक्रवार को भी आरोपित शेख पीड़िता के घर पहुंचा और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। शाम को परिजन घर लौटे तो नाबालिग को रक्तरंजित देखकर स्तब्ध रह गए। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उसके साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई। इसके बाद परिवार को पता चला कि इस वारदात के पीछे क़ौसर शेख का हाथ है।

शनिवार सुबह आरोपित को सड़क पर देखते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। स्थिति को संभालने के लिए कैनिंग के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी राम कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया। बाद में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बारुईपुर पुलिस जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपित वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

उधर पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है। परिजनों ने भी जीवनतला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। भीड़ की हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बरकरार है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता