ठगी के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपिताें ने एक व्यक्ति को निवेश पर तीन गुना लाभ देने का झांसा देकर 16 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। जांच में पता चला कि ये आरोपित देशभर की 163 शिकायतों में भी शामिल रहे हैं।

दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बुधवार को बताया कि पालम कॉलोनी में रहने वाले शिकायतकर्ता को एक संदेश समूह में जोड़ लिया गया था। इस समूह में अपने आप को निवेश कंपनी का सदस्य बताने वाले लोग उसे तीन सौ प्रतिशत लाभ का लालच देते थे। कदम−कदम पर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे पैसे मंगवाए गए और अंत में कुल 16 लाख रुपये ठग लिए गए। इस पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की देखरेख में साइबर थाने की टीम ने धन-लेनदेन की जांच व जांच उपकरणों के निशान और अन्य तकनीकी तरीकों से ठगों तक पहुंच बनाई। जांच में पता चला कि ठगी की राशि का कुछ हिस्सा अलग-अलग बैंकों के खातों में भेजा गया और बाद में मनीष नाम के व्यक्ति के खाते में जमा हुआ। इसके बाद अहमदाबाद में छापेमारी की गई और मनीष को दबोचा गया। उससे पूछताछ में तीन और साथियों ज़ैद, एज़ाज़ और अबरार के नाम सामने आए। सभी को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

कैसे चल रहा था गिरोह

पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि सभी आरोपित एक जगह बैठकर ठगी का धन आपस में बांटते थे। ये लोग ठगे गए पैसों से दूसरों के कर्ज-पत्र भरते, रुपये को दूसरे माध्यमों से आगे भेजते और बदले में पांच प्रतिशत कमीशन लेते थे। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 6 मोबाइल फ़ोन, 6 बैंक के भुगतान कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए है। यह सभी उपकरण ठगी में इस्तेमाल किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी