बक्सर, 27 दिसंबर (हि.स.)। इटाढ़ी थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान में 59 मामले दर्ज किए गए, जिनमें सबसे अधिक भूमि विवाद से जुड़े प्रकरण रहे।
एसपी शुभम आर्य ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित पक्षों से संवाद किया। कई मामलों का समाधान आपसी सहमति से मौके पर ही कराने का प्रयास किया गया, जबकि शेष मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। प्रशासन की सक्रियता से फरियादियों को बड़ी राहत मिली।
एसपी ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना है। इससे छोटे विवाद समय रहते सुलझ जाते हैं और बड़े विवादों की संभावना कम होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



