सपा ने मनाया फर्रुखाबाद का 311वां स्थापना दिवस

फर्रुखाबाद,27 दिसंबर( हि. स.)। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार काे त्रिपोलिया चौक पर समाजवादी साथियों ने फर्रुखाबाद जनपद की 311वीं वर्षगांठ केक काटकर मनाई।

महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने त्रिपोलिया चौक पर केक काटने के बाद समाजवादी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज फर्रुखाबाद जनपद की 311वीं वर्षगांठ है और हर वर्ष की तरह हम सभी समाजवादी साथी इसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं । हमारे पूर्वजों ने फर्रुखाबाद की स्थापना यह सोचकर की थी की आने वाली पीढ़ियों के नेता फर्रुखाबाद को और विकसित व विकासशील करेंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में फर्रुखाबाद बराबर पिछड़ता चला जा रहा है । यहां के सधवाड़े के छपाई के कारखाने जयपुर दिल्ली जैसे बड़े-बड़े महानगरों में चले गए हैं । यहां के बड़े-बड़े उद्योग भी अब दूसरे बड़े शहरों की तरफ जा चुके हैं ।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार व यहां के नेताओं ने फर्रुखाबाद की जनता को हमेशा ठगने का कार्य किया है । ना कोई एक्सप्रेस वे ना कोई बड़ा उद्योग ,इस फर्रुखाबाद की जनता को दिया गया । विकास के नाम पर रेलवे रोड को भी चौपट कर दिया गया । मेरा आम जनमानस व लोगों से कहना है कि अगर आपको विकास व विकसित फर्रुखाबाद चाहिए तो 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये। अखिलेश यादव जैसा विकास पुरुष मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश को भी विकसित करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा अमित यादव गोल्डी, महानगर महासचिव रजत क्रंतिकारी,ओम प्रकाश शर्मा,वीना शर्मा,खुर्शीद खान,कुलदीप भारद्वाज उर्फ बंटी सभासद,हसीन,अभिषेक गुप्ता,सत्यम अवस्थी,अमित यादव खंडिया,अमन भारद्वाज एडवोकेट,सनी मिश्रा, सोनी दुबे,प्रभात अवस्थी आदि लोग मौजूद रहै।

हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar