चम्पावत में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान, एआरटीओ ने दी चेतावनी

चंपावत, 27 नवंबर (हि.स.)। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 28 और 29 नवंबर को चम्पावत में एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने की घोषणा की है। जिला परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) मनोज बगोरिया ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती लापरवाही को रोकना, गलत दिशा और गलत लेन में वाहन चलाने पर नियंत्रण करना तथा आम जनता को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है।

इस अभियान के तहत विशेष रूप से गलत दिशा/गलत लेन में वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, स्कूल क्षेत्रों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर लापरवाह ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग तथा राइडर-पिलियन दोनों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ बगोरिया ने चेतावनी दी कि पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों में गलत दिशा या गलत लेन में वाहन चलाना हेड-ऑन कोलिजन जैसी गंभीर दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है।

अभियान के दौरान मौके पर ही ई-चालान किए जाएंगे। नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा और यदि उल्लंघन दोहराया जाता है, तो वाहन सीज़ करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, स्कूल समय के दौरान अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने और बच्चों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत डालने के लिए जागरूक किया जाएगा।

एआरटीओ ने जनसामान्य से अपील की है कि वे हमेशा सुरक्षित ड्राइविंग नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, गति सीमा का सम्मान करें और सड़क पर किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।

इस अभियान के माध्यम से परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा में सुधार लाने और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने का प्रयास कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी