दरभंगा में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन, तिथियां घोषित
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
दरभंगा,29 दिसंबर (हि.स.)।प्रखंड विकास पदाधिकारी, तारडीह के आदेशानुसार मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु पंचायतवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से बैटरी चालित ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरणों के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार अधिकांश पंचायतों में शिविर का आयोजन 29 दिसंबर 2025 को किया जाएगा, जबकि शेष पंचायतों में यह शिविर 30 दिसंबर 2025 को आयोजित होंगे। सभी शिविर संबंधित पंचायतों के RTPS केंद्र पर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में आवेदन प्राप्त करने की जिम्मेदारी कार्यपालक सहायक एवं विकास मित्र को सौंपी गई है। शिविर का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान पात्र दिव्यांगजन उपस्थित होकर योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है कि शिविर का सफल संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक दिव्यांग लाभुकों को शिविर तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है।
प्रशासन ने अपील की है कि पात्र दिव्यांगजन निर्धारित तिथि व समय पर अपने पंचायत के RTPS केंद्र पर पहुंचकर इस योजना का लाभ
उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



