गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा गुज्जरू को गणतंत्र दिवस 2026 समारोह में विशेष आमंत्रण

Special invitation to Government Higher Secondary School Nagrota Gujjaroo for Republic Day 2026 celebrations


कठुआ, 19 जनवरी । जिला कठुआ के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा गुज्जरू को नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्कूल को नीति आयोग भारत सरकार की ओर से माननीय प्रधानमंत्री की ओर से गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

यह विद्यालय देश के शीर्ष 50 अटल टिंकरिंग लैब उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों में चयनित हुआ है तथा जम्मू संभाग से चयनित एकमात्र विद्यालय है। यह उपलब्धि विद्यालय की नवाचार क्षमता, टीमवर्क और छात्रों की प्रतिभा को दर्शाती है। गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय का प्रतिनिधित्व एटीएल प्रभारी जगजीत सिंह, एटीएल मेंटर शिवानी वर्मा तथा कक्षा 12वीं की छात्राएं साक्षी ठाकुर और पयुशी मगरोत्रा करेंगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी और इसे जिले व प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया।

---------------