स्क्रीन सीन में कठपुतली नहीं दर्शक बनो-निर्देशक सोमन

मुंबई,15 जनवरी ( हि.स.) ।फिल्मी कहानी की लड़ाई हर लेवल पर चल रही है, इसमें कठपुतली मत बनो, बल्कि जागरूक दर्शक बनो! स्क्रीन पर जो दिखाया जा रहा है, उसके फायदे और नुकसान पर बात करो और उसका मज़ा लो। यह अपील लेखक , निर्देशक और अभिनेता योगेश सोमन ने फैंस प्रशंसकों से की है। ठाणे में रामभाऊ म्हालगी मेमोरियल लेक्चर सीरीज़ में सातवें और आखिरी स्पीकर पुष्पा सोमन ने फिल्म इंडस्ट्री की बदलती परिभाषा थीम पर बात वह उस समय बोल रहे थे।ठाणे शहर में 40वीं रामभाऊ म्हालगी मेमोरियल लेक्चर सीरीज़, जो 08 जनवरी को शुरू हुई थी और एक हफ्ते तक चली, बुधवार (14 जनवरी) को सोमन के लेक्चर के साथ खत्म हुई। इस मौके पर लेक्चर सीरीज कमिटी के चेयरमैन, विधायक संजय केलकर, लेक्चर सीरीज के इस सेशन के चेयरमैन, एक्टर उदय सबनीस, शरद पुरोहित, मिसेज कमल संजय केलकर, सुहास जावड़ेकर, माधुरी तम्हाणे, विजय जोशी आदि और कई उत्साही श्रोता मौजूद थे। एक्टिंग के साथ-साथ वाक्पटुता और निर्णायकता दिखाने वाले योगेश सोमन ने मीडिया में फिल्म इंडस्ट्री, ड्रामा और दूसरे एंटरटेनमेंट पर दो टूक कमेंट किया। यह साफ करते हुए कि एंटरटेनमेंट की किसी भी प्रेजेंटेशन का भारत के सामाजिक मन पर कोई असर नहीं होता, सोमन ने नाटक 'घासीराम कोतवाल' की शुरुआत से लेकर प्लॉट तक और कीर्तन के रूप में पेश किए गए नाटक 'महानिरवाण' का डिटेल्ड एनालिसिस किया। फिल्मों में सिनेमाई विरोधाभास दिखाते हुए, सोमन ने शोले और दूसरी फिल्मों का उदाहरण देते हुए इकोसिस्टम में क्रिटिक्स के ओवरऑल नजरिए पर भी नाराजगी जताई। सोमन ने कहा कि सिनेमा से 786 बिल जैसी छोटी-छोटी बातों से कहानी शुरू हुई। 2001 से 2014 तक, अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स ने मोदी को रावण से भी बड़ा मौत का सौदागर कहकर और मोदी का प्रधानमंत्री बनना एक बड़ी साज़िश बताकर विलेन बनाने की कोशिश की। हालांकि, देशवासियों ने कानूनी प्लेटफॉर्म पर ऐसी झूठी बातों को नकार दिया, लेकिन फिर भी कहानी की लड़ाई हर लेवल पर चल रही है और आपको इसमें कठपुतली नहीं बनना चाहिए। यह कहते हुए सोमन ने फैंस से एक जैसी सोच रखने और उनके साथ आने की अपील की। ​​इस समय, लेक्चर सीरीज़ के ऑर्गनाइज़र्स ने मकर संक्रांति के मौके पर मौजूद दर्शकों को तिलगुल का तोहफ़ा देकर प्रोग्राम का समापन किया। फिल्म में दर्शक वही देखना चाहते हैं जो स्क्रीन पर दिखाया जाता है और नाटक देखते समय दर्शकों को आज़ादी होती है। इस बात पर सोमन ने हैरानी जताई कि मराठी फिल्मों कोर्ट और कासव को थिएटर और दर्शकों की गैरमौजूदगी के बावजूद नेशनल अवॉर्ड मिला। फिर, हमें समाज में बदलते विचारों को समझना चाहिए। इसी बात पर ज़ोर देते हुए उन्होंने नाटकों और फिल्मों के बारे में दर्शकों के लिए एक टेस्ट वर्कशॉप भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा