बीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन: एन से-यंग ने 32 मिनट में इंतानोन को हराकर फाइनल में बनाई जगह
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। विश्व नंबर-1 दक्षिण कोरियाई शटलर एन से-यंग ने शनिवार को बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की विश्व नंबर-8 खिलाड़ी राचानोक्त इंतानोन को महज 32 मिनट में सीधे गेमों में पराजित कर सत्र के अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश किया।
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में से-यंग ने इंतानोन को 21-11, 21-7 से शिकस्त दी। मुकाबले की शुरुआत से ही एन से-यंग ने दबदबा बना लिया और लगातार छह अंक जीतकर बढ़त हासिल की। अपने सटीक नियंत्रण और आक्रामक खेल से उन्होंने प्रतिद्वंद्वी को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम आसानी से 21-11 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम की शुरुआत अपेक्षाकृत बराबरी की रही और दोनों खिलाड़ियों के बीच अंक बंटते हुए स्कोर 4-4 तक पहुंचा। हालांकि इसके बाद एन से-यंग ने गियर बदलते हुए तेज आक्रमण किया और लगातार अंक बटोरते हुए 16-5 की बड़ी बढ़त बना ली। बेहतरीन निरंतरता और लगभग त्रुटिहीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने दूसरा गेम 21-7 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
इस जीत के साथ एन से-यंग ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ लगातार 29 मैचों की जीत का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। उन्होंने सत्र की शुरुआत मलेशिया ओपन में शानदार प्रदर्शन के साथ की थी, जहां उन्होंने लगातार तीसरा खिताब जीता था। अब इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनाकर वह लगातार दूसरे सप्ताह खिताब जीतने के करीब पहुंच गई हैं।
पिछले साल दक्षिण कोरियाई स्टार ने एक ही सत्र में 11 खिताब जीतकर इतिहास रचा था और वह कैलेंडर वर्ष में 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक इनामी राशि कमाने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में 2.40 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि जीतने के बाद उनकी कुल कमाई 10,03,175 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई थी।
इंडिया ओपन फाइनल में एन से-यंग का सामना विश्व नंबर-2 चीन की वांग झी यी से होगा। यह मुकाबला पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के फाइनल का रीमैच होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड में एन से-यंग 17-4 से आगे हैं और उन्होंने लगातार पिछले नौ मुकाबले भी अपने नाम किए हैं।
फाइनल से पहले एन से-यंग ने कहा, “मुझे लगता है कि हर मैच एक नया अनुभव होता है। वह बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं और काफी आक्रामक खेलती हैं। इसलिए मुझे नहीं पता कि वह कल के मैच में कितना दबाव बनाएंगी।” वांग झी यी ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर-4 चेन यू फेई को कड़े मुकाबले में 15-21, 23-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



