बांग्लादेश क्रिकेट में संकट: खिलाड़ियों ने सभी प्रारूपों के बहिष्कार की दी चेतावनी

ढाका, 15 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट गुरुवार को गहरे संकट में फंस गया, जब देश के क्रिकेटरों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक एम. नजमुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग करते हुए सभी तरह के क्रिकेट के बहिष्कार की चेतावनी दे दी। विवादित सार्वजनिक बयानों को लेकर खिलाड़ियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

इस विरोध का सीधा असर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) पर पड़ा। चट्टोग्राम रॉयल्स और नोआखाली एक्सप्रेस के खिलाड़ियों ने गुरुवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। यह मैच दोपहर एक बजे शुरू होना था, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम ही नहीं पहुंचे।

ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने नजमुल इस्लाम की टिप्पणियों को “पूरे क्रिकेट जगत के लिए शर्मनाक” बताया। उन्होंने कहा, “हमारी अधिकांश कमाई आईसीसी और प्रायोजकों से आती है। बांग्लादेश की जर्सी पहनकर खेलने वाले हर खिलाड़ी ने आज बोर्ड के पास मौजूद फंड में योगदान दिया है। अगर मैच नहीं खेले जाते, तो न तो प्रायोजक आते और न ही आईसीसी से आय होती।”

मिराज ने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ी अपनी आय का 25 से 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में सरकार को देते हैं। उन्होंने कहा, “यह एक आम गलतफहमी है कि सरकार हमें पैसा देती है। ऐसा नहीं है। हमारी सारी कमाई मैदान पर खेलने से आती है और हम भारी टैक्स भी चुकाते हैं।”

पांच अहम मुद्दे उठाए गए—

* ढाका फर्स्ट डिवीजन क्रिकेट में जारी संकट

* महिला क्रिकेटरों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बीसीबी का रुख

* बीसीबी निदेशक एम. नजमुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग

* महिला क्रिकेट के लिए सुविधाओं और अवसरों से जुड़े मुद्दे

क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (सीडब्ल्यूएबी) के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, “हम केवल एक शर्त पर मैदान पर उतरेंगे- बीसीबी 48 घंटे के भीतर यह लिखित आश्वासन दे कि यह व्यक्ति बोर्ड में नहीं रहेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो खेल रुकने की जिम्मेदारी क्रिकेटरों की नहीं होगी।”

यह विवाद तब उठा जब नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को “भारतीय एजेंट” कह दिया। तमीम ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में जारी तनाव को बातचीत से सुलझाने की बात कही थी, खासकर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के संदर्भ में।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बीसीबी ने भी कार्रवाई करते हुए नजमुल इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बोर्ड के बयान में कहा गया है, “संबंधित निदेशक के खिलाफ औपचारिक अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्हें 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जवाब के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल, बांग्लादेश क्रिकेट में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और आने वाले दिनों में बीसीबी के फैसले पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे