टी20 विश्व कप के दौरान पैटरनिटी लीव ले सकते हैं फर्ग्यूसन और हेनरी

वेलिंगटन, 07 जनवरी (हि.स.)।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी आगामी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के दौरान कुछ मैचों में पैटरनिटी लीव पर जा सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के पार्टनर टूर्नामेंट अवधि में बच्चे को जन्म देने वाले हैं, ऐसे में उन्हें अल्पकालिक अवकाश दिए जाने की संभावना है।

फर्ग्यूसन और हेनरी, जो फिलहाल पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं। इनके अलावा फिन एलन (उंगली/हैमस्ट्रिंग), मार्क चैपमैन (टखना) और कप्तान मिचेल सैंटनर (एडक्टर) भी चोट के बाद वापसी की प्रक्रिया में हैं। फर्ग्यूसन ने नवंबर 2024 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक बयान में कहा,“जो खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, वे सभी अपनी-अपनी रिटर्न-टू-प्ले योजनाओं पर काम कर रहे हैं और टूर्नामेंट तक फिट होने की राह पर हैं।”

तेज गेंदबाज एडम मिल्ने, जिन्होंने आखिरी बार जुलाई में न्यूजीलैंड के लिए खेला था, और ऑलराउंडर जेम्स नीशम को भी टीम में जगह मिली है। वहीं जैकब डफी अपना पहला विश्व कप खेलेंगे। काइल जैमीसन को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है।

एनजेडसी ने यह भी स्पष्ट किया कि फर्ग्यूसन और हेनरी को जरूरत पड़ने पर पैटरनिटी लीव दी जाएगी।

टॉप ऑर्डर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते टिम रॉबिन्सन टीम में जगह नहीं बना पाए, जबकि फिन एलन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और टिम सीफर्ट को प्राथमिकता दी गई है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सीफर्ट संभालेंगे, जबकि कॉनवे बैक-अप के तौर पर उपलब्ध रहेंगे।

मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा,

“हमेशा की तरह टीम का संतुलन बेहद अहम है। हमारे पास बल्लेबाजी में ताकत और कौशल है, परिस्थितियों के अनुसार ढलने वाले गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं और पांच ऑलराउंडर हैं, जो सभी अलग-अलग योगदान दे सकते हैं। यह एक अनुभवी टीम है और खिलाड़ियों को उपमहाद्वीप में खेलने का अच्छा अनुभव है, जो हमारे लिए फायदेमंद रहेगा।”

न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड भारत दौरे पर जाएगा, जहां वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा।

न्यूजीलैंड टीम (टी20 विश्व कप 2026):

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे