डब्ल्यूटीसी 2025-27 पॉइंट्स टेबल अपडेट: एशेज के बाद ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मजबूत, इंग्लैंड 7वें स्थान पर
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। एशेज सीरीज के समापन के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 की अंक तालिका अपडेट हो गई है। पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है, जबकि इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर संघर्ष करती नजर आ रही है।
सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 7 जीत दर्ज की हैं, जबकि उसकी इकलौती हार बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी।
दूसरी ओर, इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की हैं, जबकि उसे 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। स्लो ओवर-रेट के चलते इंग्लैंड के दो अंक भी काटे गए हैं।
आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2025-27 अंक तालिका (एशेज के बाद)
1. ऑस्ट्रेलिया – मैच: 8, जीत: 7, हार: 1, ड्रॉ: 0, अंक: 84, अंक प्रतिशत: 87.50
2. न्यूजीलैंड – मैच: 3, जीत: 2, हार: 0, ड्रॉ: 1, अंक: 28, अंक प्रतिशत: 77.78
3. दक्षिण अफ्रीका – मैच: 4, जीत: 3, हार: 1, ड्रॉ: 0, अंक: 36, अंक प्रतिशत: 75.00
4. श्रीलंका – मैच: 2, जीत: 1, हार: 0, ड्रॉ: 1, अंक: 16, अंक प्रतिशत: 66.67
5. पाकिस्तान – मैच: 2, जीत: 1, हार: 1, ड्रॉ: 0, अंक: 12, अंक प्रतिशत: 50.00
6. भारत – मैच: 9, जीत: 4, हार: 4, ड्रॉ: 1, अंक: 52, अंक प्रतिशत: 48.12
7. इंग्लैंड* – मैच: 10, जीत: 3, हार: 6, ड्रॉ: 1, अंक: 38, अंक प्रतिशत: 31.67
8. बांग्लादेश – मैच: 2, जीत: 0, हार: 1, ड्रॉ: 1, अंक: 4, अंक प्रतिशत: 16.67
9. वेस्टइंडीज – मैच: 8, जीत: 0, हार: 7, ड्रॉ: 1, अंक: 4, अंक प्रतिशत: 4.17
* नोट: स्लो ओवर-रेट के कारण इंग्लैंड के दो अंक काटे गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



