आईडब्ल्यूएल 2025-26: प्यारी सासा के हैट्रिक की बदौलत नीता एफए ने किकस्टार्ट एफसी को 5-0 से हराया
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
कोलकाता, 27 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन विमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) 2025-26 में नीता फुटबॉल अकेडमी (नीता एफए) का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए मुकाबले में नीता एफए ने किकस्टार्ट एफसी को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत की नायिका एक बार फिर प्यारी सासा रहीं, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक जमाई।
प्यारी सासा ने मैच के 2वें, 31वें और 76वें मिनट में गोल दागे। इसके अलावा नीता एफए की टोगो की फॉरवर्ड अमिरातू एन’जाम्बारा ने 38वें मिनट में और भारत की अंडर-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा ने 64वें मिनट में एक-एक गोल किया।
इस जीत के साथ नीता एफए तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। यह उनकी लगातार दूसरी ऐसी जीत है, जिसमें उन्होंने पांच गोल के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले टीम ने सेसा एफए को 6-1 से हराया था। वहीं किकस्टार्ट एफसी अब तक अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है और बिना किसी अंक के रेलिगेशन जोन में फंसी हुई है।
मुकाबले में कटक की टीम नीता एफए ने एक बार फिर तेज शुरुआत की और दूसरे ही मिनट में बढ़त बना ली। बाएं छोर से नेहा के शानदार क्रॉस पर दूर पोस्ट पर मौजूद प्यारी ने आसानी से गेंद को जाल में पहुंचा दिया। 19 वर्षीय प्यारी पूरे पहले हाफ में किकस्टार्ट के लिए सिरदर्द बनी रहीं और लगातार बाएं विंग से खतरा पैदा करती रहीं।
शुरुआती दबाव झेलने के बाद किकस्टार्ट ने कुछ हद तक मैच में वापसी की कोशिश की। मिडफील्ड में किरण पिस्दा ने अहम भूमिका निभाई। 12वें मिनट में उनकी लंबी दूरी से लगाए गए जोरदार शॉट को नीता एफए की गोलकीपर अद्रिजा सरकार ने शानदार डाइव लगाकर रोक दिया। इसके बाद भी किरण का एक और प्रयास अद्रिजा ने कॉर्नर के लिए बाहर निकाल दिया।
मैच में नियंत्रण कमजोर पड़ता देख नीता एफए की मुख्य कोच परोमिता सिट ने जल्दी बदलाव करते हुए पूनम की जगह जसोडा मुंडा को मैदान पर उतारा। यह फैसला कारगर साबित हुआ और 31वें मिनट में नेहा के एक और सटीक क्रॉस पर प्यारी ने वॉली खेलते हुए अपना दूसरा गोल दाग दिया।
इसके बाद प्यारी ने गोल करने के साथ-साथ मौका बनाना भी शुरू किया। घानाई मिडफील्डर मटिल्डा क्वाओ के आगे बढ़ने पर प्यारी ने एक टच में गेंद अमिरातू को दी, जिन्होंने टीम के लिए तीसरा गोल कर बढ़त को और मजबूत कर दिया।
दूसरे हाफ में किकस्टार्ट ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन नीता एफए की डिफेंस और गोलकीपर अद्रिजा सरकार चट्टान की तरह खड़ी रहीं। 49वें मिनट में किकस्टार्ट को बेहतरीन मौका मिला, जब ओलिविया चानू के क्रॉस पर किरण ने गेंद को लिंगनेइलाम किपगेन के लिए सेट किया, लेकिन एक बार फिर अद्रिजा ने शानदार बचाव किया।
मैच में दो गोल असिस्ट करने के बाद नेहा ने आखिरकार खुद भी गोल किया। 64वें मिनट में मटिल्डा के थ्रू पास पर नेहा बाएं किनारे से बॉक्स में दाखिल हुईं और निचले कोने में जोरदार शॉट लगाकर स्कोर 4-0 कर दिया।
प्यारी सासा ने 78वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागकर इस सीजन की दूसरी हैट्रिक पूरी की और किकस्टार्ट की वापसी की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भूमिका देवी के शानदार पास पर अमिरातू ने दाएं फ्लैंक से गेंद प्यारी तक पहुंचाई, जिसे उन्होंने आसानी से गोल में तब्दील कर दिया।
इस दमदार जीत के साथ नीता एफए ने खिताब की ओर अपने इरादे और मजबूत कर दिए हैं, जबकि किकस्टार्ट एफसी को अब अंक तालिका में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



