ला लीगा 2025-26: रियल सोसिएदाद ने बार्सिलोना को 2-1 से चौंकाया, जीत का सिलसिला टूटा

सान सेबेस्टियन, 19 जनवरी (हि.स.)। रियल सोसिएदाद ने रविवार को बारिश से भीगे सान सेबेस्टियन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ला लीगा 2025-26 की टेबल टॉपर बार्सिलोना को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस हार के साथ ही बार्सिलोना का सभी प्रतियोगिताओं में चला आ रहा 11 मैचों का जीत का सिलसिला भी टूट गया।

मैच के दौरान बार्सिलोना ने जबरदस्त दबाव बनाया, खासकर दूसरे हाफ में, लेकिन टीम की बदकिस्मती यह रही कि उसके खिलाड़ी पांच बार गोलपोस्ट या क्रॉसबार पर गेंद मार बैठे। वहीं सोसिएदाद ने अपने सीमित मौकों का शानदार तरीके से फायदा उठाया।

मेजबान टीम के लिए मिकेल ओयारजाबाल ने 32वें मिनट में जोरदार वॉली के जरिए स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद 70वें मिनट में बार्सिलोना के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड ने करीबी दूरी से हेडर लगाकर बराबरी कर दी। हालांकि, खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और महज एक मिनट बाद गोंकालो गुएडेस ने बॉक्स के अंदर से शानदार वॉली मारकर सोसिएदाद को फिर से बढ़त दिला दी।

मैच के अंतिम क्षणों में रियल सोसिएदाद को बड़ा झटका लगा, जब 88वें मिनट में कार्लोस सोलर को पेड्री पर खतरनाक स्लाइडिंग टैकल के लिए सीधा रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे मेजबान टीम 10 खिलाड़ियों तक सिमट गई।

हार के बावजूद हांसी फ्लिक के कोचिंग में खेल रही बार्सिलोना 49 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड से वह सिर्फ एक अंक आगे है। विल्लारियल और एटलेटिको मैड्रिड दोनों के 41-41 अंक हैं और वे काफी पीछे हैं।

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच तेज और आक्रामक खेल देखने को मिला। सातवें मिनट में फर्मिन लोपेज का गोल VAR के बाद रद्द कर दिया गया, क्योंकि बिल्ड-अप में ताकेफुसा कुबो पर फाउल पाया गया। इसके अलावा दोनों टीमों के शुरुआती गोल ऑफसाइड के चलते अमान्य करार दिए गए।

दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने बराबरी के लिए पूरी ताकत झोंकी। दानी ओल्मो ने लगातार दो शॉट पोस्ट पर मारे, जबकि 51वें मिनट में रेमिरो ने फेरान टोरेस का पक्का गोल बचाया। 65वें मिनट में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की का हेडर भी गोलकीपर के शानदार बचाव के बाद पोस्ट से टकरा गया।

आखिरी मिनटों में एक खिलाड़ी ज्यादा होने के बावजूद बार्सिलोना गोल नहीं कर सकी। इंजरी टाइम में रैशफोर्ड का कर्लिंग कॉर्नर भी नजदीकी पोस्ट से टकरा गया, जो इस हाफ में बार्सिलोना की पांचवीं बार लकड़ी से टकराने वाली कोशिश थी।

इस जीत के साथ रियल सोसिएदाद ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी दौड़ को और रोमांचक बना दिया, जबकि बार्सिलोना को सीजन की सबसे कड़ी चुनौतियों में से एक का सामना करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे