सऊदी प्रो लीग 2025-26: इवान टोनी के दो गोलों की बदौलत अल-नस्र को मिली सीजन की पहली हार
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
जेद्दा, 03 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के स्ट्राइकर इवान टोनी के शानदार दो गोलों की बदौलत अल-अहली सऊदी ने किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, जेद्दा में शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में अल-नस्र को 3-2 से हराया। सऊदी प्रो लीग 2025-26 में अल-नस्र की यह पहली हार है।
मैच की शुरुआत से ही अल-अहली ने अल-नस्र की ऊँची डिफेंसिव लाइन का पूरा फायदा उठाया। पहले ही मिनट में गालेनो का शॉट क्रॉसबार से टकराया, जिससे घरेलू टीम के इरादे साफ नजर आए। सातवें मिनट में गालेनो के स्क्वायर पास पर इवान टोनी ने गेंद को जाल में पहुंचाकर अल-अहली को बढ़त दिलाई।
टोनी ने 20वें मिनट में अपनी दूसरी गोल दागी, जब उन्होंने अपने ही हाफ से आए पास पर दौड़ लगाते हुए अल-नस्र के गोलकीपर नवाफ अल-अकीदी को छकाते हुए दमदार शॉट लगाया और स्कोर 2-0 कर दिया।
हालांकि, 30वें मिनट में अल-नस्र को किस्मत का साथ मिला, जब अल-अहली के गोलकीपर अब्दुलरहमान अल-सनबी से अब्दुलेलाह अल-अमरी का अपेक्षाकृत आसान शॉट उनके पैरों के बीच से निकलकर गोल में चला गया। इसके बाद हाफटाइम से ठीक पहले अल-अमरी ने ही मार्सेलो ब्रोजोविच के कॉर्नर पर जोरदार हेडर लगाकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
हाफटाइम से पहले टोनी ने एक और गोल करने का मौका बनाया, लेकिन उनका शॉट पोस्ट के निचले हिस्से से टकरा गया और दोनों टीमें बराबरी पर ब्रेक पर गईं।
दूसरे हाफ में अल-अहली के मेरिह डेमिरल ने निर्णायक गोल किया। इवान टोनी ने माथियस गोंकाल्वेस के फ्री-किक को कलात्मक अंदाज में पीछे की ओर हुक किया, जिस पर डेमिरल ने छह गज के बॉक्स के भीतर से हेडर लगाकर गेंद को जाल में पहुंचाया।
इसके बाद अल-नस्र ने गेंद पर ज्यादा कब्जा बनाए रखा, लेकिन बराबरी का गोल करने के लिए कोई साफ मौका नहीं बना सका। मैच के अंतिम क्षणों में माहौल गर्म हो गया और दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया। अल-अहली के अली मजराशी को जोआओ फेलिक्स को थप्पड़ मारने के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया, जबकि अल-नस्र के नवाफ बौशल को अंतिम डिफेंडर के रूप में फाउल करने पर लाल कार्ड मिला।
अल-नस्र के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रदर्शन फीका रहा। पूरे 90 मिनट में उनका एकमात्र उल्लेखनीय प्रयास पहले हाफ में लगाया गया एक हेडर रहा, जो लक्ष्य से भटक गया।
इस हार के साथ अल-नस्र ने खिताबी दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी अल-हिलाल को शीर्ष स्थान पर पहुंचने का मौका दे दिया है, बशर्ते वह 4 जनवरी को दमाक के खिलाफ जीत दर्ज करे। वहीं, अल-अहली सऊदी इस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर बना हुआ है, लेकिन उसने अल-तावून से अंक का अंतर घटाकर तीन कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



