सबसे बड़े गोल्फ एमेच्योर टूर्नामेंट बीएमडब्ल्यू कप 2026 की भारत में वापसी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
गुरुग्राम, 06 जनवरी (हि.स.)। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने मंगलवार को बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप 2026 के 16वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही भारत के प्रमुख एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट की एक बार फिर जोरदार वापसी हो रही है। आयोजकों के अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप होगा, जिसमें देशभर के 2,200 से अधिक एमेच्योर गोल्फर हिस्सा लेंगे।
बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप 2026 का आयोजन इस बार और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा। टूर्नामेंट के तहत देश के 13 शहरों में कुल 19 क्वालिफाइंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन शहरों में चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, वडोदरा, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, पटना, कोलकाता और गुरुग्राम शामिल हैं। ये मुकाबले भारत के चुनिंदा और प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्स पर खेले जाएंगे।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेल उत्कृष्टता, समुदाय और यादगार अनुभवों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 2026 में हम इसका दायरा बढ़ा रहे हैं, जमीनी स्तर पर भागीदारी को मजबूत कर रहे हैं और खिलाड़ियों व मेहमानों के लिए अनुभव को और बेहतर बना रहे हैं। हम पूरे भारत में गोल्फरों की नई पीढ़ी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ओमेगा, एतिहाद, टेलरमेड, बैलेंटाइन्स और एचएसबीसी जैसे बड़े ब्रांड्स की भागीदारी भी इसे और खास बनाएगी।
बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप दुनिया की सबसे बड़ी एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट सीरीज में से एक है। इसकी शुरुआत करीब 25 साल पहले ब्रिटेन में बीएमडब्ल्यू इनविटेशन टूर्नामेंट के रूप में हुई थी, जो पहले पांच वर्षों तक स्वतंत्र रूप से संचालित हुआ। बाद में यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल गया और आज यह एक वैश्विक शृंखला बन चुका है। वर्तमान में इसमें 40 से अधिक देशों में लगभग 1,000 क्वालिफाइंग टूर्नामेंट होते हैं, जिनमें करीब एक लाख खिलाड़ी भाग लेते हैं।
बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप 2026 में दो श्रेणियां होंगी—
कैटेगरी A: हैंडीकैप 12 तक
कैटेगरी B: हैंडीकैप 13 से 28 तक
दोनों कैटेगरी के विजेता नेशनल फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। नेशनल फाइनल में प्रत्येक श्रेणी के विजेता बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप के वर्ल्ड फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां तीन अलग-अलग श्रेणियों में व्यक्तिगत खिताब के लिए मुकाबला होगा।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



