आईओए ने शुरू किया राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम, अहमदाबाद में राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी पुनः सक्रिय
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारत में ओलंपिक आंदोलन को नई दिशा देने की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम उठाया है। आईओए ने राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम (एनओईडीपी) की शुरुआत करने के साथ ही राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी (एनओए) को औपचारिक रूप से पुनः सक्रिय कर दिया है।
यह निर्णय 8 जनवरी 2026 को अहमदाबाद में आयोजित आईओए की कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया था, जिसे 9 जनवरी 2026 को हुई आईओए की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
आईओए के अनुसार ये पहलें संगठन के उस नए दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जिसमें खिलाड़ी-केंद्रित विकास, ओलंपिक शिक्षा और संस्थागत क्षमता निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। यह पूरी योजना अंतरराष्ट्रीय मानकों और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के अनुरूप तैयार की गई है।
क्या है राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम?
राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम को एक व्यापक राष्ट्रीय ढांचे के रूप में विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य ओलंपिक पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े सभी हितधारकों के लिए संरचित शिक्षा और विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खेल महासंघों और राज्य ओलंपिक संघों के सहयोग से लागू किया जाएगा, जिससे जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक व्यापक प्रभाव सुनिश्चित हो सके।
राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य
* ओलंपिक मूल्यों, नैतिकता और खेल भावना की शिक्षा
* खिलाड़ियों का समग्र विकास, कल्याण और खेल के बाद करियर में सहयोग
* कोचों, अधिकारियों, प्रशासकों और सहयोगी स्टाफ की क्षमता वृद्धि
* खेल संगठनों में सुशासन, नेतृत्व और पेशेवर कार्यशैली को मजबूत करना
* अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप दीर्घकालिक एथलीट विकास मॉडल को बढ़ावा देना
राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी की भूमिका
इस पहल की रीढ़ के रूप में राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी को फिर से सक्रिय किया गया है, जो भारत में ओलंपिक शिक्षा, अध्ययन, शोध और संवाद का केंद्रीय संस्थान बनेगी। अकादमिक भूमिका के साथ-साथ राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी सीधे खिलाड़ियों के साथ काम करेगी और उनकी शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल तथा ओलंपिक आंदोलन की समझ को उनके खेल करियर के साथ जोड़ने में मदद करेगी।
आईओए की आम सभा ने पीटा उषा, अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ को राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी की अध्यक्ष और गगन नारंग, आईओए के उपाध्यक्ष एवं ओलंपिक पदक विजेता को अकादमी का निदेशक नियुक्त करने को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग
पीटा उषा और गगन नारंग के नेतृत्व में राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी, ग्रीस के ओलंपिया स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी के साथ मिलकर काम करेगी। इसका उद्देश्य ओलंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप भारत के ओलंपिक शिक्षा कार्यक्रमों को विकसित करना है। इस सहयोग से ज्ञान का आदान-प्रदान, संयुक्त कार्यक्रम, शोध पहल और वैश्विक ओलंपिक शिक्षा मंचों में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
आईओए ने कहा कि एनओईडीपी की शुरुआत और राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी का पुनः सक्रिय होना भारत में एक मूल्य-आधारित, खिलाड़ी-केंद्रित और भविष्य के लिए तैयार ओलंपिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत के ‘विकसित भारत’ के विजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आईओए देश में खेल और खिलाड़ियों को सशक्त बनाने वाले संस्थानों को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



