फॉर्मूला 1: 2026 सीजन में फेरारी के साथ लुईस हैमिल्टन को मिलेंगे नए रेस इंजीनियर

लंदन, 17 जनवरी (हि.स.)। सात बार के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन को 2026 सीजन में फेरारी के साथ एक नए रेस इंजीनियर के साथ काम करना होगा। फेरारी ने शुक्रवार को घोषणा की कि रिकार्डो अदामी को उनकी मौजूदा भूमिका से हटाकर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

फेरारी के बयान के अनुसार, रिकार्डो अदामी अब टीम के ड्राइवर अकादमी और पिछले कार परीक्षण कार्यक्रम (टेस्टिंग ऑफ प्रिवियस कार्स प्रोग्राम) का प्रबंधन करेंगे।

टीम ने स्पष्ट किया कि हैमिल्टन के नए रेस इंजीनियर की घोषणा समय आने पर की जाएगी।

पिछले सीजन में फेरारी के साथ अपने पहले वर्ष में हैमिल्टन और अदामी के बीच रेडियो पर हुई तीखी बातचीत को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं। हालांकि, हैमिल्टन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए इसे “महज शोर” बताया था।

हैमिल्टन ने मई 2025 में कहा था,

“क्या हमारे बीच मतभेद होते हैं? हां, जैसे हर रिश्ते में होते हैं। लेकिन हम उन्हें सुलझा लेते हैं। हम दोनों एक ही लक्ष्य के लिए साथ हैं।”

इसके बावजूद, सीजन के अंत तक दोनों के बीच रेडियो पर असहज संवाद जारी रहे। 41 वर्षीय हैमिल्टन के लिए यह सीजन उनके करियर का सबसे निराशाजनक रहा, क्योंकि वह पूरे सत्र में एक भी बार पोडियम पर जगह नहीं बना सके। वहीं, उनके साथी ड्राइवर चार्ल्स लेक्लेर ने पोडियम फिनिश दर्ज की।

गौरतलब है कि रिकार्डो अदामी इससे पहले चार बार के विश्व चैंपियन सेबास्टियन फेटेल और स्पेन के कार्लोस सैंज के साथ भी फेरारी में काम कर चुके हैं। वह पिछले 11 वर्षों से मारानेलो स्थित टीम का हिस्सा रहे हैं।

फेरारी अगले सप्ताह अपनी नई कार की लिवरी लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद सभी 11 टीमें 26 से 30 जनवरी के बीच बार्सिलोना में बंद दरवाजों के पीछे प्री-सीजन टेस्टिंग में हिस्सा लेंगी।

फॉर्मूला 1 का 24 रेसों का 2026 सीजन 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री से शुरू होगा। इस सीजन के साथ ही खेल एक नए इंजन युग में प्रवेश करेगा, जिसमें तकनीकी नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे