भारतीय स्कीट शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा नागरिकता बदलकर अब करेंगे कनाडा का प्रतिनिधित्व
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय स्कीट शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा ने अपनी नागरिकता बदलने का फैसला किया है और अब वह भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कनाडा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
निशानेबाज अंगद ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी नई लाल शूटिंग वेस्ट की तस्वीर साझा की, जिस पर उनका नाम और कनाडा का झंडा लगा हुआ था। इस पोस्ट के साथ उन्होंने संकेत दिया कि अब वह कनाडा के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंगद इससे पहले भारत के लिए कई बड़े मंचों पर खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 एशियाई खेलों और टोक्यो ओलंपिक 2021 में पुरुष स्कीट स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
वर्ष 2018 एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद 2019 एशियन चैंपियनशिप में गणेमत सेखों के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया, वहीं पुरुष स्कीट में उन्होंने 60/60 के परफेक्ट स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतते हुए विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। यह उपलब्धि कुवैत में हासिल की गई थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंगद के नाम आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भी दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 (शिमकेंट, कजाकिस्तान) में हिस्सा लिया था। हाल ही में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में वह पुरुष स्कीट फाइनल में चौथे स्थान पर रहे।
बताया जा रहा है कि अंगद का परिवार कनाडा में बस चुका है। उनके पिता गुरपाल सिंह वहां हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस चलाते हैं। परिवार की स्थायी बसावट को भी अंगद के इस फैसले की एक अहम वजह माना जा रहा है।
अब भारतीय शूटिंग को एक अनुभवी स्कीट शूटर की कमी खलेगी, जबकि कनाडा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक सशक्त और अनुभवी निशानेबाज का साथ मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



