स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन एक के बैडमिंटन टूर्नामेंट में किशनगंज चैंपियन

अररिया 19 जनवरी(हि.स.)।

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन वन के बैडमिंटन टूर्नामेंट का चैंपियन किशनगंज बना। सोमवार को प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़ एवं प्रांतीय खेलकूद संयोजक निशांत गोयल ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। पहले दिन 8 प्री-क्वार्टर फाइनल एवं 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें शानदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिला। प्रतियोगिता के बाद सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर की 2 टीमें, फारबिसगंज की 1 टीम एवं किशनगंज की 1 टीम ने जगह बनाई।पहले सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर ने फारबिसगंज को 2-0 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में किशनगंज ने मुजफ्फरपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला मुजफ्फरपुर एवं किशनगंज के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए किशनगंज की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट का सफल संचालन एवं प्रबंधन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।मुख्य अंपायर की भूमिका तपन कुमार दास ने निभाई।लाइन मैन एवं सहयोगी के रूप में चिराग जैन, सौरव अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, ऐश जैन, प्रतीक बाहेती, मनिका बैद, विशाल गोलछा, रिसाव अग्रवाल एवं दिनेश अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।स्कोरर की जिम्मेदारी पुनीत अग्रवाल एवं चिराग जैन ने निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर