स्पोर्ट्स कार्निवल सीजन वन के क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
अररिया 17 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवल सीजन वन के क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर,फारबिसगंज,भागलपुर और किशनगंज की टीम पहुंची।
शनिवार को पहला मैच फारबिसगंज और मुजफ्फरपुर के बीच खेली गई,जिसमें फारबिसगंज ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए फारबिसगंज ने 11.3 ओवरों में मात्र 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए।पहले मैच का स्टार परफॉर्मर रोहन धनावत रहे,जिन्होंने महज 34 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्कों के मदद से 95 रनों की तूफानी पारी खेली।विकास खेमानी ने 2 विकेट लिए और 36 रन बनाए। जबकि विनीत खेमानी ने 1 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।रोहन धनावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संगीता गोयल एवं मनीषा सालड़ा ने ट्रॉफी प्रदान की।बजाज ग्रुप के विजय प्रकाश ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके खेल की सराहना की।
दूसरा मैच भागलपुर और दरभंगा के बीच खेला गया,जिसमें भागलपुर 8 विकेट से जीत दर्ज की।दरभंगा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन बनाए।भागलपुर की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बना लिए। हर्षित केडिया को प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ और खेलकूद संयोजक निशांत गोयल ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी।
तीसरा मैच किशनगंज और कटिहार के बीच खेला गया,जिसमें किशनगंज 88 रन से जीत दर्ज की।किशनगंज पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 187 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बड़े लक्ष्य के दबाव में कटिहार की टीम 12 ओवर में 7 विकेट पर 99 रन ही बना सकी।
विशेष अतिथि चार विश्व रिकॉर्ड धारक 'वाह जिंदगी' के संपादक ललित सरावगी ने विजेता टीम के दिवंश को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी।कमेंटेटर के रूप में सोनू ने कमेंट्री की। रविवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।जिसमें मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, भागलपुर और किशनगंज की टीमें फाइनल के लिए भिड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



