नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और जैवलिन थ्रो के दिग्गज यान जेलेजनी ने आपसी सहमति से अपने कोचिंग सहयोग को समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह साझेदारी 2024 के अंत में शुरू हुई थी और कम समय में ही इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिले।
दोनों की साथ में पहली प्रतियोगिता 2025 दोहा डायमंड लीग थी, जो नीरज के करियर के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। इस मुकाबले में नीरज ने पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की और अपने लंबे समय से चले आ रहे सपने को साकार किया। नीरज ने इस उपलब्धि का श्रेय जेलेजनी को देते हुए कहा कि उनके साथ काम करने से उन्हें जैवलिन थ्रो की तकनीक, लय और मूवमेंट को लेकर नई सोच मिली।
नीरज ने कहा, “जेलेजनी के साथ काम करने से मेरी सोच में बड़ा बदलाव आया। तकनीक, लय और मूवमेंट को लेकर उनका नजरिया अद्भुत है। हर सत्र से मैंने कुछ नया सीखा।”
तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (1992, 1996 और 2000) और तीन बार के विश्व चैंपियन (1993, 1995 और 2001) जेलेजनी ने भी इस साझेदारी को यादगार बताया। जेलेजनी के नाम 98.48 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है और वे अब तक के नौ सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रो में से पांच के मालिक हैं। नीरज से पहले वे चेक गणराज्य के थ्रोअर याकुब वाडलेइच के साथ काम कर रहे थे।
जेलेजनी ने कहा, “नीरज जैसे एथलीट के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। मुझे खुशी है कि हमने साथ मिलकर 90 मीटर की बाधा को पार किया। विश्व चैंपियनशिप को छोड़ दें तो वह लगभग हर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान से नीचे नहीं रहे। दुर्भाग्य से टोक्यो से 12 दिन पहले लगी पीठ की चोट ने उनके अवसरों को प्रभावित किया। आने वाले वर्षों में उनकी संभावनाएं बेहद बड़ी हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है और हम संपर्क में बने रहेंगे।”
अब नीरज चोपड़ा अपने कोचिंग दिशा में अधिक नियंत्रण लेने की योजना बना रहे हैं और अब तक मिले अनुभवों का उपयोग करेंगे। नीरज ने कहा, “मैं 2026 को लेकर उत्साहित हूं। मैंने नवंबर की शुरुआत से तैयारी शुरू कर दी है। लक्ष्य हमेशा की तरह फिट रहना है। साथ ही 2027 की विश्व चैंपियनशिप और 2028 ओलंपिक पर मेरी खास नजर है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



