श्रीभूमि में 50 हजार याबा टैबलेट जब्त, तस्कर गिरफ्तार

श्रीभूमि असम, 23 दिसंबर (हि.स.)। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीभूमि पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 50 हजार याबा टैबलेट बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह संयुक्त कार्रवाई जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है तथा उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए आगे की जांच जारी है।

असम पुलिस ने दोहराया है कि राज्य में नशीले पदार्थों के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ‘शून्य सहनशीलता’ और ‘शून्य समझौता’ की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश