श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा नौ से

रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में नौ जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा आयोजित की जाएगी।

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा और वाणी चर्चा का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन परमहंस डॉ. संत शिरोमणि श्रीश्री 108 स्वामी सदानंद महाराज करेंगे, जो अपनी सुमधुर वाणी से प्रवचन और भजन प्रस्तुत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे