श्रीनगर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक कक्षाए चलाने की अनुमति दी
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
श्रीनगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दे दी है। श्रीनगर के पास मौजूद एक आदेश के अनुसार डीएसईके ने कहा है कि उपचारात्मक कक्षाएं केवल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।
निदेशालय ने कहा कि कश्मीर मंडल के मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों से अवकाश के दौरान अपने-अपने स्कूलों में उपचारात्मक शिक्षण कक्षाएं शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे थे। आदेश में लिखा है इन आवेदनों की जांच करने पर यह पाया गया है कि वे छात्रों को उपचारात्मक कक्षाएं प्रदान करना चाहते हैं क्योंकि कश्मीर मंडल में लंबी छुट्टियों, जलवायु संबंधी बाधाओं, प्रशासनिक बंद निर्देशों और अन्य अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण कार्य दिवस बहुत कम हैं।
निदेशालय ने स्पष्ट किया कि उपचारात्मक और पूरक शिक्षण अभिभावकों की पूर्व सहमति से ही किया जाता है और यह स्वैच्छिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



