एसएसबी 56वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट ने आरक्षी अधीक्षक से सीमा सुरक्षा और तस्करी पर की चर्चा

अररिया 18 जनवरी(हि.स.)।

एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार के निर्देश पर वाहिनी के उप कमांडेंट मदन मोहन भट्ट ने नव पदस्थापित एसपी जितेन्द्र कुमार से रविवार को मुलाकात कर सीमा सुरक्षा के साथ सीमा पार होने वाली तस्करी और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

एसपी के रूप जितेन्द्र कुमार के योगदान पर बटालियन की ओर से एसपी का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया।एसपी ने सीमा पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसएसबी से चर्चा की और सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित थाना और ओपी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर गैर कानूनी कार्यों पर अंकुश लगाने की भी चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर