पूर्णिया रेंज के एसएसबी डीआईजी ने बेला गांव में किया ग्रामीणों के साथ संवाद,सैनिक सम्मेलन भी आयोजित
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
अररिया 17 जनवरी(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पूर्णिया रेंज के डीआईजी राजेश टिकू ने जी समवाय बेला का शनिवार को भ्रमण किया।जिसके बाद उन्होंने कमांडेंट के साथ ग्रामीणों। के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
एसएसबी डीआईजी ने भारत नेपाल सीमा सुरक्षा सहित नशा के बढ़ते प्रचलन और अन्य मुद्दों के साथ गांव के विकास के लिए ग्रामीणों के साथ संवाद किया।ग्रामीणों ने संवाद के दौरान बाजार भवन का निर्माण,सामुदायिक भवन का निर्माण और खेलकूद हेतु मैदान करवाने का एसएसबी के अधिकारियों से आग्रह किया।एसएसबी डीआईजी ने समवाय में उपस्थित सभी कार्मिको के साथ सैनिक का सम्मेलन भी किया। जिसमें उन्होंने जवानों की उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



