15 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समारोहपूर्वक हुआ समापन

अररिया 16 जनवरी(हि.स.)।

एसएसबी 56 वीं बटालियन की डी समवाय कुशमाहा बीओपी की ओर से पोखरिया में 15 दिवसीय ब्यूटीशियन कोर्स का समापन शुक्रवार को समारोहपूर्वक किया गया।

कमांडेंट शाश्वत कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं से कोर्स संबंधित जानकारी ली गई और उसके उपरांत सभी 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं ने एसएसबी को धन्यवाद दिया और भविष्य में अन्य इस प्रकार की कोर्स चलाने और स्पोर्ट्स केन्द्र खोलवाने का भी आग्रह किया।

कार्यक्रम में उप कमांडेंट मदन मोहन भट्ट,निरीक्षक सामान्य एवं समवाय प्रभारी रामलाल राणा कुमार,मुखिया प्रतिनिधि निर्भय केशरी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर