अररिया, 31 दिसम्बर(हि.स.)। एसएसबी 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी केलाबाड़ी की ओर से प्राथमिक विद्यालय केलाबाड़ी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिसमें एसएसबी के पशु चिकित्सकों ने दर्जनों पशुपालकों के द्वारा लाए गए पशुओं का इलाज किया और आवश्यकतानुसार दवाइयां मुफ्त में दी।
शिविर का आयोजन एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया।शिविर में एसएसबी के पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी और उसके बचाव को लेकर जागरूक किया और उन्हें ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



