एसएससी अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा : शिक्षा मंत्री बसु

कोलकाता, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को कहा कि स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 'दागी' या 'टेंटेड' उम्मीदवारों की पूरी सूची आज ही प्रकाशित करेगा। उन्होंने दावा किया कि एसएससी द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ की गई है और ऐसी परीक्षा का आयोजन देश में पहले कहीं नहीं हुआ है।

उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार स्कूलों में 31 दिसंबर तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में 9-10वीं तथा 11-12वीं कक्षाओं के लिए परिणाम और साक्षात्कार सूची प्रकाशित की जा चुकी है। हालांकि, आरोप लगा था कि 11-12वीं के साक्षात्कार की सूची में कुछ 'दागी' उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिसे लेकर उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे सभी नाम व पूरी जानकारी नाम, पता, पिता का नाम आदि सार्वजनिक करने का निर्देश दिया।

शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष रूप से सक्षम अभ्यर्थी के 'टेंटेड' सूची में नाम रहने के विषय में एसएससी ही निर्णय लेगा। एक बार फिर मंत्री ने दोहराया कि एसएससी का कार्य पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चल रहा है और 31 दिसंबर की समयसीमा में नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल, बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने एसएससी से जुड़े सभी मुकदमे फिर से उच्चतम न्यायालय में भेज दिए थे। इस पर मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जज या कोर्ट के अनुसार कानून या निर्णय बदलता है और वे न्यायपालिका की निष्पक्षता पर पूरा विश्वास रखते हैं।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर