स्टाम्प शुल्क संशोधन नियमित अभ्यास; पूरे कश्मीर में शीतकालीन तैयारियों की योजना सक्रिय: डिविजनल कमांडर
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
श्रीनगर, 25 दिसंबर(हि.स.)। कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने गुरुवार को कहा कि स्टांप शुल्क दरों का वार्षिक संशोधन एक नियमित प्रशासनिक अभ्यास था और संशोधित दरों को शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा।
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए गर्ग ने कहा कि यह अभ्यास हर साल किया जाता है नई स्टांप शुल्क दरें 1 जनवरी से लागू होती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक नियमित प्रशासनिक अभ्यास है। मानदंडों के अनुसार दरें जल्द ही अधिसूचित की जाएंगी।
सर्दियों की तैयारियों पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन ने सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए सभी आवश्यक तंत्र सक्रिय कर दिए हैं जो पहले से ही घाटी के ऊंचे इलाकों में शुरू हो चुका है। गर्ग ने कहा कि शीतकालीन तैयारियों की उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है और मुख्यमंत्री ने हाल ही में पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने अपनी शीतकालीन तैयारी योजनाओं को सक्रिय कर दिया है जैसा कि हर साल किया जाता है।उन्होंने कहा कि जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष उपायुक्तों द्वारा स्थापित किए गए हैं जबकि संभागीय नियंत्रण कक्ष एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये नियंत्रण कक्ष सर्दियों के दौरान जनता की शिकायतों को दूर करने और प्रतिक्रियाओं के समन्वय के लिए चालू रहेंगे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि बर्फ हटाने निर्बाध बिजली आपूर्ति और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान बिजली व्यवधान एक बड़ी चिंता है l और विभागों को सेवाओं की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



