प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ कड़ी चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.) । प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन के दूसरे सत्र में आज मंत्री रंजीत दास ने एक राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर बड़े असमिया समाज को विभाजित करने की कथित साजिश रचने का आरोप लगाया और कड़ी चेतावनी दी। यह जानकारी श्रीमंत शंकरदेव अंतरराष्ट्रीय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकारिणी बैठक स्थल से जारी एक बयान के माध्यम से दी गई।
राज्य भाजपा के प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने बताया कि इस राजनीतिक प्रस्ताव के माध्यम से मंत्री रंजीत दास ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा अवैध विदेशियों के खिलाफ अपनाए गए कड़े रुख का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। प्रस्ताव में सरकार की ओर से सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का भी पूरी तरह समर्थन किया गया।
प्रस्ताव के समर्थन में सांसद परिमल सुक्लबैद्य, मंत्री बिमल बोरा और विधायक नोमल मोमिन ने अपने विचार रखे तथा असम सरकार द्वारा राज्य के स्वदेशी लोगों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन किया। इसके अलावा राज्य के मुख्य प्रवक्ता किशोर उपाध्याय, ग्वालपाड़ा जिला अध्यक्ष दीपांकर नाथ, राज्य के नेता अश्विनी राय सरकार सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री रंजीत दास द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



