मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए किए ऐतिहासिक कार्य
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
बीकानेर, 01 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देने और जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य को युवाओं तक पहुंचाने का अभियान गुरुवार को शुरू हुआ।
पहले दिन राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न प्रकार के साहित्य युवाओं को दिए गए।
जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। युवा कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने बताया कि अब तक 92 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। डेढ़ लाख से अधिक नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रगतिरत है। उन्होंने रोज़गार विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार सहायता शिविरों, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने विभाग की मासिक पत्रिका सुजस और सुजस बुलेटिन की जानकारी दी। साथ ही सूचनाओं के प्रेषण के लिए निचले ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप्स की जानकारी दी। पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने पुस्तकालय की गतिविधियों के बारे में बताया और जनसंपर्क विभाग के साहित्य की प्रतियोगी परीक्षाओं दी दृष्टि से उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। सात दिवसीय अभियान के क्रम में शुक्रवार को वेबसोल इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



