जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य के समस्त जिलों में आयोजित किए जा रहे पशु मेलों की श्रृंखला के अंतर्गत जोधपुर जिले को राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेला आयोजित करने का दायित्व प्रदान किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान पशुपालन विभाग रातानाडा जोधपुर में मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जोधपुर दक्षिण प्रीतम कुमार भी उपस्थित रहे। यह बैठक प्रथम बार आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए मेले की समग्र व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था, परिवहन एवं पथ परिवहन व्यवस्था, जल एवं विद्युत आपूर्ति, राशन एवं चारा व्यवस्था, बैंकिंग सुविधाएं, स्टाफ व्यवस्था, मेला क्षेत्र विकास कार्य, पशु प्रदर्शनी, पशु गोष्ठी, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इसके अतिरिक्त अग्निशमन व्यवस्था, साफ-सफाई, खाने-पीने की सुविधाएं, मोबाइल टॉयलेट्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पशुओं के लिए पेयजल एवं चारे की समुचित व्यवस्था, प्रचार-प्रसार तथा अस्थायी पशु चिकित्सालय की स्थापना जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बैठक में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, पशुओं के लिए चारा एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, तथा साफ-सफाई एवं अग्निशमन इंतजामों को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन होने के कारण व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों तथा पशुपालकों और आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उपखंड अधिकारी प्रीतम कुमार ने मेले के सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन एवं पशुपालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय कृष्ण व्यास ने बताया कि बैठक के दौरान मेले के सुगम एवं सुव्यवस्थित आयोजन एवं संचालन के लिए विभिन्न उप-समितियों के गठन का अनुमोदन किया गया। संबंधित विभागों को स्पष्ट दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाएं, जिससे राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र डॉ. मनमोहन नागौरी, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. नरेन्द्रसिहं मेडतियां, डॉ. रमेश चौधरी, डॉ. जगजीवनराम मौजूद रहे, साथ ही विशेष आग्राह पर डॉ. अरविन्द कुमार पंवार, डॉ. श्रवण वैष्णव ने भी अपने अनुभव साझा किए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



