राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम

जिला कलेक्टर आयोजन की जानकारी देते हुए

राजसमंद, 10 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में विविध जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में उपस्थित रहे, साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।

11 दिसंबर को सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस और परिवहन विभाग की टीम फूल या चॉकलेट देकर सकारात्मक समझाईश करेगी।

13 दिसंबर को सूचना केंद्र परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली भी आयोजित होगी। साथ ही सूचना केंद्र से चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रथों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी।

14 दिसंबर को स्वच्छता अभियान चलेगा जिसके तहत धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर विशेष रूप से सफाई की जाएगी। साथ ही लिगसी वेस्ट हटाया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य स्वच्छता कार्यक्रम नौ चौकी पाल अथवा इरिगेशन पाल पर आयोजित होगा।

15 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह होगा जिसका सीधा प्रसारण भिक्षु निलयम परिसर में किया जाएगा। पीडबल्यूडी विभाग बतौर नोडल सारी तैयारियां सुनिश्चित करेगा। 16 दिसंबर को सूचना केंद्र परिसर में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा जहां जिले में गत दो वर्षों में अर्जित प्रमुख उपलब्धियों को भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा। साथ ही पुस्तिका का विमोचन होगा। इसी दिन सभी कार्यालयों में एक घंटे का सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।

17 दिसंबर बुधवार को ग्रामीण एवं शहरी सेवा फॉलो अप शिविर सात दिन के लिए शुरू होंगे, जिसके नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ और सभी नगर निकायों के आयुक्त या ईओ होंगे। 18 दिसंबर को महिला सम्मेलन का आयोजन भिक्षु निलयम, 19 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन जिला परिषद सभागार, 21 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन बाल कृष्ण स्टेडियम से किया जाएगा। 22 दिसंबर को रोजगार एवं युवा दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम भिक्षु निलयम में होगा।

23 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत कुंभलगढ़ में होटल एसोसिएशन के सहयोग से प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कार्यक्रम आयोजित करेगा। सभी जिला स्तरीय कार्यक्रमों को लेकर कलक्टर ने विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश प्रदान किए हैं कि सफल आयोजन सुनिश्चित करते हुए आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नीतियों से परिचित कराएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni