अगले सप्ताह 100 से अधिक कंपनियां पेश करेंगी तीसरी तिमाही के नतीजे, बाजार की चाल पर पड़ेगा असर
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। सोमवार यानी 19 जनवरी से शुरू हो रहा कारोबारी सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्टेड 100 से अधिक कंपनियां तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 (थर्ड क्वार्टर) तक के नतीजे जारी करने वाली हैं। इस सप्ताह जिन कंपनियों के थर्ड क्वार्टर के नतीजे घोषित होने वाले हैं, उनमें निफ्टी 50 में शामिल कई बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। इस सप्ताह आईटी, बैंकिंग, एनर्जी, कंज्यूमर, सीमेंट और मेटल सेक्टर की कंपनियां अपने नतीजे जारी करने वाली हैं। इन नतीजों से बाजार के आगे के ट्रेंड का अनुमान लग सकेगा। इसके साथ ही निवेशकों की भविष्य की रणनीति भी इन नतीजों से काफी हद तक प्रभावित होगी।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 19 जनवरी को जो कंपनियां अपने थर्ड क्वार्टर के नतीजे पेश करने वाली हैं, उनमें आरती सर्फेक्टेंट्स, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, बंसल वायर्स, बीएसईएल, सीएट, हैटसन एग्रो, हैवेल्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, आईआरएफसी, साई सिल्क्स कलामंदिर, एलटीआई माइंडट्री, ओबेरॉय रियल्टी, पीएनबी, टाटा कैपिटल और टिप्स म्यूजिक के नाम शामिल हैं।
इसके अगले दिन 20 जनवरी को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, केनरा रोबेको एएमसी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, साइएंट डीएलएम, डीसीएम श्रीराम, ईपैक ड्यूरेबल्स, गुजरात गैस, इंडियामार्ट इंटरमेश, आईटीसी होटल्स, जेएंडके बैंक, मास्टेक, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, परसिस्टेंट सिस्टम्स, रैलिस इंडिया, सेनोरेस फार्मा, शॉपर्स स्टॉप, एसआरएफ, टीबीजेड, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्रम सोलर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 21 जनवरी को अनंत राज, बजाज कंज्यूमर, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, केमबॉन्ड स्पेशलिटी केमिकल्स, डालमिया भारत, धनलक्ष्मी बैंक, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज, ईपैक प्रीफैब, एटरनल, गोवा कार्बन, ग्रेविटा इंडिया, एचपीसीएल, जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, केपीआई ग्रीन, मुथूट कैपिटल, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी एग्रो, राजरतन वायर्स, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, सागर सीमेंट, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस, तत्वा चिंतन फार्मा, थंगमयिल ज्वैलर्स, यूटीआई एएमसी जैसी कंपनियां अपने थर्ड क्वार्टर का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
सप्ताह का चौथा कारोबारी दिन 22 जनवरी काफी व्यस्त रहने वाला है। इस दिन आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अदानी टोटल गैस, बंधन बैंक, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, सीएएमएस, सिग्निटी टेक, कोफोर्ज, साइंट, डीएलएफ, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, जीएसपीएल, होम फर्स्ट फाइनेंस, आइडिया फोर्ज, आईआईएफएल फाइनेंस, इंडियन बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड, एम्फैसिस, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, प्रीमियर एनर्जीज, रेडिको खेतान, स्टील स्ट्रिप्स एंड व्हील्स, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिंजेन, तानला प्लेटफॉर्म्स, टीटीके हेल्थकेयर, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, वी-मार्ट रिटेल, जी एंटरटेनमेंट, जेनसार टेक समेत बैंकिंग, आईटी, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां अपने थर्ड क्वार्टर के नतीजे जारी करेंगी।
सप्ताह के पांचवे कारोबारी दिन शुक्रवार 23 जनवरी को अदानी ग्रीन एनर्जी, अतुल, बीईएमएल लैंड एसेट्स, बीपीसीएल, सिप्ला, डीसीबी बैंक, गंधार ऑयल, जीसीपीएल, ग्रेन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इनोवा कैपटैब, किर्लोस्कर न्यूमेटिक, लॉरस लैब्स, एमसीएक्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, पिरामल फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, सोना बीएलडब्ल्यू, स्टाइलम इंडस्ट्रीज और अर्बन कंपनी जैसी कंपनियां तीसरी तिमाही के अपने नतीजों से बाजार की दिशा तय कर सकती हैं। इसके अलावा शनिवार होने के बावजूद 24 जनवरी को कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीएफसी फाइनेंस और आईएफबी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक



