साप्ताहिक समीक्षा : लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 26,340 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री के शानदार आंकड़ों तथा अर्निंग आउटलुक को लेकर बने उत्साह के माहौल के कारण वैश्विक दबाव का सामना करने और जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह तेजी बनी रही।
पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 720.56 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछल कर 85,762.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के दौरान कुल 286.25 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की छलांग लगा कर 26,328.55 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, बॉश और जिंदल स्टील के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, आईटीसी, बर्जर पेंट्स इंडिया, वारी एनर्जीज और यूनाइटेड स्प्रीट्स के शेयरों में 3 से 13 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
लार्ज कैप की तरह ही बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के बाद दौरान साप्ताहिक आधार पर 1.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एसजेवीएन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और गुजरात गैस के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके विपरीत रेल विकास निगम, पीबी फिनटेक, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, प्रीमियर एनर्जीज, दीपक नाइट्राइट और कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 3 से 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के बाद स्मॉलकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल शालीमार पेंट्स, वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस, सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, स्टेलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, केपीआई ग्रीन एनर्जी, इंफोबींस टेक्नोलॉजीज, नजारा टेक्नोलॉजीज, ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, इंडो फार्म इक्विपमेंट और यूनाइटेड फूड ब्रांड्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, इंडो थाई सिक्योरिटीज, प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स, राजेश एक्सपोर्ट्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भागीरथ केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, क्यूपिड और डेक्कन गोल्डमाइंस के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार में सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो निफ्टी के मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी तरह निफ्टी के ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और मीडिया इंडेक्स में भी साप्ताहिक आधार पर 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 3.7 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह निफ्टी का आईटी इंडेक्स भी साप्ताहिक आधार पर 0.60 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक



