भिवंडी में 2लोगों से चोरी के 6मोबाइल व 2मोटर साइकिल बरामद
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
मुंबई 20 दिसंबर ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में विगत दिनों बढ़ रही मोबाइल व बाइक चोरी की घटनाओं के मध्य भिवंडी पुलिस क्राइम ब्रांच दो ने भिवंडी में 2लोगों को गिरफ्तार कर एक लाख 87हजार के मोबाइल फोन तथा मोटर सायकिल बरामद किए है।ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तथा ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि भिवंडी पुलिस की क्राइम ब्रांच के पुलिस हेड कांस्टेबल साबिर शेख तथा अमोल इंगले को मोटर सायकिल तथा मोबाइल चोरी करने वाले संदिग्धों के बारे में पता चला था।इसके बाद भिवंडी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्राप्त जानकारी के आधार पर 23वर्षीय सहजील सिराज अहमद उर्फ हमजा खान कंपाउंड मोमिनपुरा भिवंडी तथा 35वर्षीय मुजीब अब्दुल शेख निवासी अमीना बाग झोपड़पट्टी में रहने वालों से छह महंगे मोबाइल और दो मोटर सायकिल बरामद की है ।इन्हें फिलहाल पुलिस हिरासत में भेजा गया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपियों पर भिवंडी तहसील के भोईपाड़ा ,निजामपुरा,शांतिनगर ,भिवंडी शहर पुलिस थानों में चोरी के आठ मामले दर्ज है।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव तथा भिवंडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवाने के मार्ग दर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



