उपमुख्यमंत्री ने किया स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन

जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया। यह आयोजन राज्य की समृद्ध स्टोन विरासत, औद्योगिक क्षमता और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के आयोजन से जुड़ी संस्थाओं सिडोस, रीको और लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर नरेश पारीक (राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव), नटवरलाल अजमेरा (संयोजक, स्टोन मार्ट एवं उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती राजस्थान), अरुण जाजोदिया (प्रदेश कोषाध्यक्ष), महेंद्र मिश्रा (जयपुर अंचल अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती) तथा मुकुल रस्तोगी (सीईओ-सीडीओएस) (सीडोस) की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान आयोजन से जुड़ी तैयारियों, अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि, राजस्थान की पहचान उसकी कला, संस्कृति, स्थापत्य और प्राकृतिक स्टोन से जुड़ी हुई है। यहां के किले, महल, मंदिर और ऐतिहासिक संरचनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि प्राकृतिक पत्थर केवल निर्माण सामग्री नहीं, बल्कि राज्य की जीवंत विरासत का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टोन मार्ट इंडिया 2026 जैसे आयोजन इस विरासत को आधुनिक तकनीक, नवाचार और वैश्विक बाजारों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं। इस आयोजन में औद्योगिक विरासत के साथ देश विदेश से आने वाले बॉयर्स और एग्जीबिटर्स को राजस्थान की कला संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन न केवल स्टोन सेक्टर, बल्कि राज्य के एमएसएमई, कारीगरों, उद्यमियों और निर्यात से जुड़े उद्योगों के लिए नए अवसर लेकर आते हैं। इससे निवेश, रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलती है। आयोजकों ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को बताया कि स्टोन मार्ट इंडिया 2026 को इस बार पहले से कहीं अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन सीडीओएस बतौर आयोजक, रीको प्रिंसिपल स्पॉन्सर और लघु उद्योग भारती आयोजक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में देश-विदेश के प्रमुख स्टोन उत्पादक, प्रोसेसर, निर्यातक, मशीनरी निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ भाग लेंगे। स्टोन मार्ट इंडिया 2026 केवल प्राकृतिक स्टोन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि स्टोन प्रोसेसिंग मशीनरी, नवीन तकनीक, डिजाइन इनोवेशन और वैल्यू एडिशन के क्षेत्रों में हो रहे नवीनतम विकास को भी प्रदर्शित करेगा। आयोजन के माध्यम से राजस्थान को नेचुरल स्टोन और उससे जुड़ी तकनीकों का वैश्विक हब बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव नरेश पारीक ने बताया कि, इस बार आयोजन का दायरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक विस्तृत किया गया है, जिससे विदेशी खरीदारों, निवेशकों और व्यापारिक प्रतिनिधियों की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित हो सके। स्टोन मार्ट इंडिया 2026 से राज्य की स्टोन इंडस्ट्री को नई पहचान मिलने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने देश-विदेश के सभी उद्योग प्रतिनिधियों, व्यापारियों, निवेशकों और स्टेकहोल्डर्स से स्टोन मार्ट इंडिया 2026 में सहभागिता करने एवं इस मंच का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश