जोधपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। बनाड़ रेलवे स्टेशन के पास बिश्नोई कॉलोनी में आज सुबह आवारा कुत्तों ने दो दुर्लभ ब्लैकबक पर हमला कर दिया। चीख सुनकर रामनिवास बिश्नोई सहित परिवार पहुंचा।
मूक-बधिर वन्यजीव प्रेमी फरसाराम बुधनगर ने तुरंत सोशल मीडिया से वन विभाग को सूचित किया, लेकिन विभाग ने गाड़ी दोपहर दो बजे तक भेजने की बात कही। परिणामस्वरूप एक ब्लैक बक की 9.30 बजे मौत हो गई। फरसाराम ने महेन्द्र बुधनगर को फोन किया, जिन्होंने निजी वाहन से घायल हिरण को जोधपुर रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



