आपका मत.. आपकी ताकत', ' आइए लोकतंत्र मजबूत करें - टीएमसी आयुक्त राव

Strenghen democracy with your vote

मुंबई ,27 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका आम चुनावों को देखते हुए शहर में मतदाता जागरूकता के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत, बड़े चौराहों, सड़कों, बस स्टैंड के साथ-साथ डिजिटल बिलबोर्ड के ज़रिए लोगों में वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। ठाणे मनपा का आम चुनाव 15 जनवरी, 2026 को हो रहा है, और यह पक्का करने के लिए कि ठाणे के वोटर बड़ी संख्या में हिस्सा लें और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें, मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव की के मार्ग दर्शन में अलग-अलग मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

क्योंकि डिजिटल मीडिया असरदार साबित हो रहा है, इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे 15 जनवरी, 2026 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर, व्हाट्सएप चैनल जैसे सोशल मीडिया के साथ-साथ शहर में डिजिटल बैनर के ज़रिए अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।

इसी तरह, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ट्रांसपोर्ट सर्विस के बस स्टॉप पर 'डीसेंट्रलाइज़्ड गवर्नेंस यानी लोगों को ध्यान में रखकर काम करने वाला एडमिनिस्ट्रेशन', 'जागरूक नागरिक, मैं ठाणे का रहने वाला हूँ', 'मैं अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करूँगा..', 'अच्छी सेहत के लिए शरीर को एक्सरसाइज़ की ज़रूरत होती है.. गहरी डेमोक्रेसी के लिए वोटिंग ज़रूरी है' जैसे आकर्षक नारे लगाए जा रहे हैं। 'मेरा ठाणे मेरी डेमोक्रेसी है, मैं उंगली पर स्याही लगाकर इसे बनाए रखूंगा,' 'हमें अपने शहर के विकास के लिए सही कैंडिडेट चुनना है', 'आपका वोट.. आपकी ताकत', 'आइए डेमोक्रेसी को मजबूत करें.. आइए गुड गवर्नेंस लाएं...' जैसे नारे लोगों का ध्यान खींच रहे हैं और इस माध्यम से लोगों से वोट देने की अपील करने वाले बैनर शहर के अलग-अलग हिस्सों में बस स्टॉप पर लगाए गए हैं।

इसी तरह, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की बसें हर दिन हजारों यात्रियों को शहर के कोने-कोने तक ले जाती हैं, और इन बसों पर बैनर के जरिए भी लोगों से वोट देने की अपील की जा रही है।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की अलग-अलग नौ वार्ड कमेटियों के परिसर की भीड़भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। वोटर ही यहां का राजा हो.. डेमोक्रेसी की डोर हो.. इस टाइटल के तहत शहर में नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने और असल में, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने डेमोक्रेटिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के काबिल बनाने के लिए, कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थी शहर में सुबह की प्रभातफेरी निकालेंगे। इस प्रभातफेरी के ज़रिए लोगों में वोटिंग के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। साथ ही, एक निबंध, पेंटिंग और रंगोली कॉम्पिटिशन भी होगा ताकि स्कूल के स्टूडेंट्स भी अभी से वोटिंग की अहमियत समझें और असल में, अपने पेरेंट्स को भी वोट देने के लिए मोटिवेट करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा