जांजगीर-चांपा में ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती, एक ही दिन में 17 शराबी वाहन चालक पकड़े गए

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 05 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 4 जनवरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान देर रात तक चलाया गया, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 17 वाहन चालकों को पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीमों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की। इस दौरान 17 चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके वाहनों को जब्त किया गया तथा उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इसके साथ ही सघन वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने, ट्रिपल सवारी, मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल 129 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इन मामलों में समन शुल्क वसूल किया गया है। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने, अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाने तथा मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने जैसे गंभीर उल्लंघनों में संबंधित वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी की जा रही है।

यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे शराब के नशे में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न दौड़ाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, ट्रिपल सवारी से बचें, मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं और रात्रि यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। साथ ही नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध का पालन करने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने देने की भी अपील की गई है। यातायात पुलिस जांजगीर-चांपा ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी