पलवल के मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सात दुकानदारों को जुर्माना

पलवल, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पलवल शहर के मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण व उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सात दुकानदारों पर 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान दुकानों की गहन जांच की गई तथा पॉलीथिन सहित अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई।

क्षेत्रीय अधिकारी सिद्धार्थ भार्गव ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे थे, जिस पर यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद की यह संयुक्त मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि इससे मानव स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। प्लास्टिक से निकलने वाले सूक्ष्म कण मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित करते हैं, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसी कारण सर्वोच्च न्यायालय और सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लागू किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग