शिवसेना ने शरारती तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई व मुस्लिम नेताओं को जुबान पर लगाम की नसीहत दी
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)।
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने महबूबा , इल्तिजा मुफ्ती जैसे मुस्लिम नेताओं के विवादित व राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने वाले बयानों को अन्य राज्यों में कश्मीरी छात्रों व (शॉल) विक्रेताओं के साथ मारपीट का एक मुख्य कारण बताया है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से विशेष बातचीत पर मनीश साहनी ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा कश्मीरी छात्रों व शॉल विक्रेताओं के साथ मारपीट की घटना की वह कड़ी निंदा करते हैं। इन शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के हक मे है। उनका मानना है कि महबूबा, इल्तिजा मुफती जैसे कुछ नेताओं के विवादित व राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने वाले बोल इन हमलों का एक मुख्य कारण है।
साहनी ने इल्तिजा मुफ्ती के 'भारत माता की जय' बोलने पर एतराज व एक क्रिकेटर के हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाने के समर्थन जैसे बयानों की कड़ी निंदा की है । साहनी ने कहा कि इससे पूर्व भी मा-बेटी (महबूबा व इल्तिजा मुफ्ती) भारत को
लिंचिस्तान जैसा विवादित व राष्ट्रीय भावना को आहत करने वाला बयान दे चुकी है।
साहनी ने कहा कि इन नेताओं के बयान भी लिंचिंग जैसी हरकतों को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों जैसा ही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



