जींद , 12 दिसंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एडीसी विवेक आर्य ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। एडीसी विवेक आर्य ने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संग्रहित करने की जांच की जहां ईवीएम, सीयू, बीयू वीवीपैट सहित चुनाव सामग्री को स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसी टीवी कैमरों से आवागमन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। लॉगबुक को जिला चुनाव अधिकारी की देखरेख में रखा जाता है। वहीं निरीक्षण को मौके पर ही भारत निर्वाचन आयोग एप पर ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के जरिये अपलोड किया गया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, आम आदमी पार्टी से वजीर ढांडा, कांग्रेस पार्टी से ईशान खान, बसपा से राकेश उपस्थित थे।
एडीसी ने दिए लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज शेखर वुंडरू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविर, तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त जिला स्तरीय शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने इस बैठक में सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीसी उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर और अन्य पोर्टलो पर प्राप्त सभी शिकायतों की पूर्ण रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में अपलोड करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचायत, सिंचाई, राजस्व तथा बिजली विभाग की लंबित शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



