इंटर कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या से मची सनसनी

गोरखपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। कोऑपरेटिव के छात्र सुधीर दोपहर 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। इस दौरान बाइक से तीन बदमाश आए। सुधीर को देखते ही फायरिंग कर दी। उसके गले में गोली लगी वह जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर कॉलेज के छात्र जुट गए। यह देखकर आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

छात्र की हत्या के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। घरवाले भी पहुंच गए। मां बेटे की लाश देखकर रो-रोकर बेसुध हो गई।

पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 17 साल का सुधीर भारती पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय