छात्र संगठन ने कुलपति पर जातिवाद और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Jpu

सारण, 12 दिसंबर (हि.स.)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में शुक्रवार को रिजल्ट में भारी गड़बड़ी और परीक्षा संबंधी गंभीर अनियमितताओं को लेकर छात्र संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे पूरे विश्वविद्यालय परिसर में अव्यवस्था का माहौल बन गया। शोध विद्यार्थी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदर्शन से पहले विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा से मुलाकात की और छात्रों की समस्याओं को उनके सामने रखा। इसी दौरान छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा पर अवैध रूप से पैसों की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण रिजल्ट में गड़बड़ियाँ लगातार बढ़ रही हैं और गरीब छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति पर भी जातिवाद तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का सीधा आरोप लगाया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है। छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने अपनी 14 माँगे रखी हैं जिनमें मुख्य रूप से सत्र 2023–27 के द्वितीय सेमेस्टर रिजल्ट का तत्काल सुधार किया जाए, छात्रों को समय पर अंकपत्र उपलब्ध कराया जाए, आंतरिक मूल्यांकन में गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जाँच हो, छात्रों के लिए कॉपी री- चेकिंग की पारदर्शी व्यवस्था शुरू की जाए, गोपालगंज और महाराजगंज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई अविलंब शुरू की जाए और विश्वविद्यालय परिसर और कार्यालयों में जारी अवैध वसूली पर पूर्णतः रोक लगाई जाए शामिल है।

इस विरोध प्रदर्शन में विवेक कुमार विजय, विकास सिंह, अबुल हसन सोनू, जयराम कुमार, सुनील कुमार, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, रेशमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार