रोहतक: छात्र संगठनों ने एमडीयू में शिक्षक भर्ति के विरोध में शुरू किया धरना
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
रोहतक, 02 जनवरी (हि.स.)। शहर के विभिन्न छात्र संगठनों ने एमडीयू में शिक्षक भर्ती के विरोध में प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। छात्रों ने कुलपति पर पैसे लेकर शिक्षक भर्ती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति को सिर्फ अपने चहेतों से मतलब है और छात्रों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। एमडीयू भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है और जो भी छात्र व शिक्षक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते है उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगा दिया जाता है, जोकि छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ है। छात्र संगठनों ने चेताया कि अगर सरकार ने एमडीयू में हुए भ्रष्टाचारों की उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई तो पूरे प्रदेश छात्र सडकों पर उतरने पर मजबूर होगे।
शुक्रवार को एमडीयू के गेंट नंबर दो के सामने विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने एमडीयू में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। छात्र नेता विक्रम डूमोलिया व प्रदीप मोटा ने बताया कि एमडीयू प्रशासन लगातार छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। शिक्षक भर्ती के नाम बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। साथ ही जो भी छात्र व शिक्षक भ्रष्टाचारों के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे प्रताडऩा झेलनी पड़ रही है। कुलपति तानाशाही रवैया अपनाएं हुए है और छात्र हितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
छात्रों ने कहा कि एक तरफ सरकार जीरो टोरलेंस के बडे बडे दावे कर रही है, वहीं दूसरी और एमडीयू भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। छात्रों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल से एमडीयू में हुए भ्रष्टाचारों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही जिन छात्रों पर प्रतिबंद्ध लगा हुआ है, उसे भी हटाने की मांग की, ताकि छात्रों का भविष्य खराब ना हो। साथ ही चेताया कि अगर सरकार ने समय रहते छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया तो छात्र संगठन सडक़ पर उतरने पर मजबूर होगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



